Sunday, June 26, 2011

पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप

बाड़मेर। आरटीआई कार्यकर्ता मंगलाराम मेघवाल के हाथ पैर तोड़ने एवं इन्द्रा मेघवाल के रहवासी मकान को फर्जी पट्टे से कब्जे मे लेने की कोशिश करने के मामले नामजद आरोपियों को पुलिस अधीक्षक पर बचाने का आरोप दलित अत्याचार निवारण समिति ने लगाया है। समिति के संयोजक ने बताया कि कलक्ट्रेट के बाहर 24 दिन से उक्त दोनो मामलों को लेकर धरना दिया जा रहा है। स्वयं पीडित अपने परिजनों सहित धरने पर है, लेकिन पुलिस अधीक्षक आरोपियों को संरक्षण दे रहे हंै।

पुराने कार्य करने का आरोप
दलित अत्याचार निवारण समिति ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर बताया कि सामाजिक अंकेक्षण दौरान विशेष जांच दल ने बामणोर ग्राम पंचायत में बिना काम करवाए भुगतान उठाने के जो मामले उजागर किए थे उसमें कार्यवाही से बचने के लिए सरपंच रातो रात अधूरे कार्यो को पूरा करवाने की कार्यवाही कर रहा है। उन्होंने सरपंच को आनन फानन में काम करवाने से रोकने एवं तत्काल एफआईआर दर्ज करवाने की मांग कलक्टर से की।

No comments:

Post a Comment