Wednesday, June 22, 2011

अरे वाह! अब ऐसे की जा रही है दूल्हे की जांच-पड़ताल

आपराधिक रेकॉर्ड वाले लड़कों के लिए अब धोखाधड़ी करके शादी कर पाना मुश्किल होगा, क्योंकि वधु पक्ष के लोग सूचना के अधिकार (आरटीआई) कानून का इस्तेमाल करके इस बात का पता लगा रहे हैं कि दूल्हे के नाम किसी तरह का कोई मामले तो दर्ज नहीं है।

पुलिस कार्यालय के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक करीब 400 ऐसे आवेदन मिले हैं, जिनमें लोगों ने लड़की की शादी की बात कहते हुए लड़के का आपराधिक ब्यौरा मांगा है। मेरठ के एसपी पी.पी. सिंह ने बताया कि आरटीआई के तहत मिलने वाले आवेदनों का पुलिस लगातार जवाब दे रही है।

उन्होंने बताया कि अब तक पुलिस को मिले करीब 400 आवेदनों में से 300 लोगों को इससे संबंधित सूचनाएं भेजी जा चुकी हैं। अधिकारियों का कहना है कि जिस तरह से इन आवेदकों की संख्या बढ़ रह रही है, उससे पुलिस का काम काफी बढ़ गया है। दसअसल वधु पक्ष के लोग शादी की बात आगे बढ़ाने से पहले जानना चाहते हैं कि लड़के का कोई क्रिमिनल बैकग्राउंड तो नहीं है।

2 comments:

  1. इसी तरह हम सब एक अलख जगा सकते हैं। आपका प्रयास सराहनीय है। शुभकामनाएं।

    रवीन्द्र गोयल

    ReplyDelete
  2. thanx ravindra g
    agar ap ke paas rti se judi koi news hai to jaroor mail karen
    cgrtimanch@gmail.com

    ReplyDelete